Privacy policy(गोपनीयता नीती)

नमस्कार !

https://www.intercric.info/ आपका स्वागत करता है अपनी गोपनीयता नीति  पृष्ठ पर। हमारी वेबसाइट पर पाठक या उपभोक्ता या आगंतुकों की गोपनीयता को बनाये रखना तथा वे जो जानकारी वे  हमें किसी सेवा की पहुँच या हमसे संपर्क करने के लिए हमें देते है की गोपनीयता को बनाये रखना हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। हमारी गोपनीयता नीति  केवल हमारी ऑनलाइन गतिविधियों पर लागू होती है और हमारी वेबसाइट पर आने वाले उपभोक्ताओं या आगंतुकों पर मान्य या लागू है जो उन्होंने उस जानकारी या सेवा के सम्बन्ध में हमें दी है। यह नीति ऑफलाइन या अन्य चैनलों के माध्यम से इकठ्ठा की गयी जानकारी पर लागू नहीं होती है। हमारी वेबसाइट का आपके द्वारा इस्तेमाल करना हमें आपके द्वारा हमारी गोपनीयता नीति के प्रति आपका समर्थन देता है और आप हमारी  से सहमति रखता है। हमरे द्वारा जब कभी भी आपको व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करने को कहा जाएगा तो उसका कारण स्पस्ट कर दिया जायेगा। हमसे सीधा संपर्क करने की स्तिथि में हम आपसे अतिरिक्त जानकारी प्राप्त कर सकते है ,जैसे आपका नाम ,पता ,फोन अथवा मोबाइल नंबर ,सन्देश की सामग्री या संगलनक जो आप हमें भेज सकते है। इसके अलावा भी हम आपसे कोई अन्य जानकारी सेवा की गुणवत्ता या किसी विशेष  कारन से मांग सकते है जिसे अपनी सहमति से प्रदान कर सकते है। यदि आप हमारी वेबसाइट द्वारा किसी सेवा या खाते के लिए पंजीकरण करते है तो हम आपसे आपकी संपर्क जानकारी माँग  सकते है जिसमें नाम ,कंपनी का नाम। पता ,इ-मेल पता ,फ़ोन या मोबाइल संख्या और कुछ व्यक्तिगत जानकारी जैसी सामग्रियों की भी मांग कर सकते है। हम अपने वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार से जो जानकारियां प्राप्त करते है उनका निम्न प्रकार से इस्तेमाल करते है -
1. वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध कराना। 
2 वेबसाइट का संचालन और सुधार करना। 
3 . व्यैक्तिकृत और विस्तारित सेवा को प्रदान करना। 
4 .नए सेवाओं तथा उत्पादों का प्रसार और सेवा गुणवत्ता को अधिक विकसित करना। 
5 . पाठकों तथा उपभोक्ताओं की रूचि और सुझावों को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं और अपनी कार्यक्षमता को       विकसित करना भी शामिल है।
6. आपके साथ सीधे या हमारे किसी भागीदार के माध्यम से  संपर्क या ग्राहक सेवा सहित आपको वेबसाइट से सम्बंधित अपडेट और अन्य जानकारी प्रदान करने के लिए और विपणन और प्रचार उद्देशयो के लिया संवाद  शामिल है। 
7. आपको ईमेल भेजना ,धोखाधड़ी खोजना और रोकना ,लॉग फाइल आदि शामिल है।
https://www.intercric.info/ लॉग फाइलों का उपयोग करने की एक मानक प्रक्रिया का पालन करता है। जब उपभोक्ता या आगंतुक वेबसाइट पर आते है तो लॉग फाइल आगंतुकों को लॉग  करती है। ऐसा सभी होस्टिंग कंपनियां करती है और ये होस्टिंग सेवाओं के विश्लेषण का एक हिस्सा है। लॉग फाइलों द्वारा एकत्र की गयी जानकारी में इंटरनेट प्रोटोकॉल आईपी पता ,ब्राउज़र प्रकार ,इंटरनेट सेवा प्रदाता (आई एस पी ) दिनांक ,और समय टिकट ,लॉग इन का समय तथा लॉग आउट का समय ,पृष्ठ और संभवतः क्लिकों  संख्या शामिल होती है। ये जानकारियां किसी भी ऐसी जानकारी से जुड़े नहीं है जो व्यक्तिगत रूप से पहचान योग्य हो। वेबसाइट द्वारा ली गयी जानकारियों का उद्देशय रुझानों का विश्लेषण करना ,साईट का प्रशासन करना ,वेबसाइट पर उपयोगकर्ताओं  गतिविधियों पर नज़र रखना और उनकी रूचि और सुझावों के अनुसार सेवा की गुणवत्ता को और भी विकसित करना है। 
कुकीज़ और वेब बीकन -
https://www.intercric.info/ भी अन्य वेबसाइट की भांति कुकीज़ का उपयोग करता है। इन कूकीज का उपयोग आगंतुकों की प्राथमिकताओं और वेबसाइट पर उन पृष्ठों सहित जानकारी संग्रहित करने के लिए किया जाता है जिन पर विजिटर ने एक्सेस किया है। इन जानकारियों का इस्तेमाल हम  ब्राउज़र प्रकार और या अन्य जानकारी के आधार पर हमारे वेब पेज सामग्री को अनुकूलित करके उपयोगकर्ताओं के लिए भी बेहतर करने के लिए किया जाता है।
कूकीज के बारे में अधिक सामान्य जानकारी के लिए कृपया कूकीज सहमति से 'कुकीज़ क्या है' पढ़े।
गूगल डबलक्लिक डार्ट कूकीज -
गूगल हमारे वेबसाइट पर तीसरे पक्ष के विक्रेता में से एक है। यह हमारे साइट के आगंतुकों को www.website.com और अन्य वेबसाइटों पर जाने के आधार विज्ञापन देने के लिए डार्ट(dart) कूकीज के रूप में जनि जाने वाली कूकीज का भी उपयोग करता है। हालाँकि आगंतुक https://policies.google.com/technologies/ads पर जाकर इसे अस्वीकार करना चुन सकते है।
विज्ञापन भागीदार गोपनीयता निति -
https://www.intercric.info/ के प्रत्येक विज्ञापन भागीदार के लिए गोपनीयता निति खोजने के लिए आप इस सूची  परामर्श कर सकते है -
तृतीय -पक्ष विज्ञापन सर्वर या विज्ञापन नेटवर्क कूकीज ,जावा-स्क्रिप्ट ,या वेब बीकन जैसी तकनीक का उपयोग करते है जो उनके सम्बंधित विज्ञापनों और लिंक में उपयोग किये जाते है ,https://www.whatiskyahai.in/ पर दिखाई देते है और सीधे उपयोगकर्ताओं के ब्राउज़र पर भेजे जाते है। जब यह होता है तब वे अपने आप आपका आईपी पता कर लेते है। इन तकनीकों का उपयोग उनके विज्ञापन अभियानों की प्रभावशीलता  के और आपके द्वारा देखि जाने वाली वेबसाइटों पर दिखाई देने वाली विज्ञापन सामग्री को व्यक्तिकृत करने के लिए जाता है। 
ध्यान देंगे की तीसरे पक्ष के विज्ञापन दाताओ द्वारा उपयोग  वाली इन कूकीज पर https://www.intercric.info/ 
की कोई पहुँच या नियंत्रण नहीं है। 
तृतीय  गोपनीयता नितियां -
https://www.intercric.info/ की गोपनीयता नीति अन्य विज्ञापनदाताओ या वेबसाइट पर लागू नहीं होती है। 
इस प्रकार हम आपको अधिक विस्तृत जानकारी के लिए इन तृतीय -पक्ष विज्ञापन सर्वरों की सम्बंधित गोपनोयता नीतियों से परामर्श करने की सलाह दे रहे है। कुछ विकल्पों से ऑप्ट -आउट करने के तरीको के बारे  अभ्यास और शामिल हो सकते है। 
आप अपने व्यक्तिगत ब्राउज़र विकल्पों के माध्यम से कूकीज को अक्षम(disable) कर सकते है। विसिस्ट जानकारी वेब ब्राउज़र की सम्बंधित वेबसाइट पर पाया जा सकता है। 
अन्य विशेष कानूनों के तहत गोपनीयता निति -
चूंकि इंटरनेट एक अंतराष्ट्रीय पहुंच की विषय वास्तु है और विश्व के विभिन्न हिस्सों अथवा देशों में उनके नागरिको को कुछ विशेष अधिकार सम्बंधित सरकारों या प्रशासन द्वारा दिए गए है। https://www.intercric.info/ उन सभी का पूरा सम्मान करता है और उन नीतियों का उलंघन न हो की पूरी कोशिश करता है। 
बच्चों से सम्बंधित जानकारी -
इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय बच्चों के लिए सुरक्षा जोड़ना भी हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। हम 
माता - पिता और अभिभावकों  उनकी ऑनलाइन गतिविधियों का निरिक्षण करने,उसमे भाग लेने ,निगरानी और मार्गदर्शन की सलाह देते है तथा उन्हें प्रोत्साहित भी करते है। https://www.intercric.info/ पर जान-भूझकर 13 साल या उससे काम उम्र के  कोई व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी एकत्र नहीं करता है। अगर आपको ऐसा लगता है की आपके बच्चें के द्वारा हमारी वेबसाइट पर इस तरह की जानकारी प्रदान की है तो हम आपको तुरंत हमसे संपर्क करने की सलाह देते है और  तुरंत अपनी पूरी कोशिश करेंगे की ऐसी जानकारी को हमारे रिकार्ड से हटा दे। 
हमारी गोपनियतता नीति पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

Post a Comment